Jabalpur News: भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य घनघोरिया चाकूबाजी के मामले में गिरफ्तार

Jabalpur News: BJP Yuva Morcha state executive member Ghanghoria arrested in stabbing case

Jabalpur News: भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य घनघोरिया चाकूबाजी के मामले में गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सोमवार को एलएलबी का एग्जाम देने पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मानव घनघोरिया को माढ़ोताल, सिविल लाइन थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मानव को माढ़ोताल थाना क्षेत्र में हुई एक जानलेवा हमले और अवैध वसूली के मामले में तलाश रही थी।गत दिवस न्यायालय से अग्रिम जमानत आवेदन खारिज होने के बाद पुलिस आज गिरफ्तारी कर ली। माढ़ोताल चाकूबाजी मामले में चार आरोपीयों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि संचार नगर दीनदयाल निवासी गौरव वाजपेयी (उम्र 43 वर्ष) माढ़ोताल थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 जुलाई की रात वह पत्नी नेन्सी वाजपेयी के साथ घर के सामने स्थित दुकान में बैठे थे। तभी काले रंग की स्कॉर्पियो और एक मोटरसाइकिल में सवार करीब 5-6 लोग वहां पहुंचे। स्कॉर्पियो में भाजयुमो नेता मानव घनघोरिया भी सवार था।

आरोप है कि घनघोरिया ने गौरव को दुकान से बुलाकर फुटपाथ पर ले जाकर 20 हजार रुपये की अवैध मांग की। गौरव द्वारा पैसे देने से इन्कार करने पर पहले मानव ने खुद उस पर चाकू से हमला किया, फिर अपने साथियों से कहा कि इसको खत्म कर दो। इसके बाद उसके साथियों ने एक राय होकर गौरव पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी दोनों जांघों और सिर में गंभीर चोटें आईं।

माढ़ोताल थाना पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 296 , 119(1) , 109 (उकसाना), 118(1) (जानबूझकर अपराध में सहायता), 351(3) (प्राणघातक हमला), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया था। जिसके बाद चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं मानव घनघोरिया व एक अन्य आरोपी को पुलिस की टीमें लगातार तलाश रही थीं।